लोग जिम्मेवारी निभाए तो प्रशासन सख्त रवैया अपनाए

मास्क पहनने व सोशल दूरी को बनाए रखने के प्रति लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे

चम्बा, 19 अप्रैल (रेखा): तरफ जहां कोरोना अपने दूसरे चरण में तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है तो वहीं अभी भी कुछ लोग सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों को नजर अंदाज करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि नवरात्रों के साथ-साथ शादियों के इस दौर में लोग खरीदारी करने के लिए मजबूर है लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि लोग मास्क पहनने के साथ-साथ निर्धारित दूरी काे कायम रखने के आदेशों को अमलीजामा पहनाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिला मुख्यालय में सोमवार को इस बात के प्रमाण कई दुकानों व स्थानों पर देखने को मिले। हालांकि पुलिस ने ऐसी दुकानों में जाकर दुकानदारों व लोगाें को मास्क पहनने के लिए कहा लेकिन उसका असर कम ही नजर आया। निश्चित रूप से यह स्थिति कोरोना के दृष्टिगत ठीक नहीं है। कुछ जगहों पर तो समझाने के बावजूद लोगों के न मामने पर पुलिस ने उनके चालान भी काटे। जिला मुख्यालय में यह स्थिति उस समय देखने को मिल रही है जब इस जिला में कोरोना की वजह से अब तक 55 लोगों की जाने जा चुकी है। अफसोस की बात है कि लोगों के साथ-साथ कुछ दुकानदार भी मास्क पहनने के आदेशों को नजर अंदाज किए हुए पाए गए। कोरोना की वजह से प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ है लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि चंद पैसों की खातिर कोई अपनी या फिर दूसरों की जान को खतरे में डाले। लोगों को भी एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभानी होगी नहीं तो जिस प्रकार से देश के कुछ राज्यों में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है वैसी स्थिति यहां पैदा होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। प्रशासन को इस मामले पर कड़ा रूख दिखाना होगा।