लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ने यह बात कही

प्रदेश का पर्यटन उद्योग एक बार फिर से डर के साए में

चम्बा की आवाज
कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से कोरोना के मामलों के सामने आने की रफ्तार का बढाने का काम किया है। इस वजह से दिन व दिन नये मामलों के सामने आने का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात को देखते हुए कई प्रकार के क्यासों को दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है।

इस बात को लेकर जहां हर कोई चिंतित है तो सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति में प्रदेश का पर्यटन उद्योग है। बीते वर्ष पर्यटन सीजन के शुरू होने के एक वक्त पर कोरोना ने अपनी दस्तक देकर पूरे पर्यटन कारोबार को चौपट कर दिया था। दिसम्बर के बाद इसमें कुछ नर्मी देखने को मिले जिससे इ स व्यवस्थाए के साथ जुडें होटल व्यवसाय में इस बात की उम्मीद जगी की नये वर्ष में नया पर्यटन सीजन उनके लिए वरदान साबित हो सकता है लेकिन एक बार फिर से कोरोना का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आने लगा है। इस वजह से होटल व्यवसाय एक बार फिर सहमा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को अपने कुल्लू दौरे के दौरान प्रदेश में फिलहाला किसी भी प्रकार के लॉकडाउन को न लगाने की बात कह कर हर वर्ग को राहत पहुंचाने की बात कही है। इतना जरुर है कि अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर अगले 5-6 दिनों के भीतर समीक्षा बैठक करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की आवाजाही पर किसी प्रकार की कोई पांबंदी नहीं लगाई गई है।