लकड़ी से बना मकान जलकर राख

8 कमरों वाला मकान जलने से 55 लाख का नुक्सान तो 4 परिवार हुई बेघर

चम्बा की आवाज, प्रदेश के कुल्लू जिला में वीरवार को एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग की इस घटना में लाखों रूपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। जिस मकान में आग लगी उसे बचाने के लिए घरवालों व ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन घर में मौजूद गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिस वजह से सिलेंडर फट गया और आग तेजी के साथ फैल गई जिस कारण 4 परिवारों के 11 सदस्य बेघर हो गए। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच तो गई लेकिन वह आग की लपटों के घिरे उक्त मकान को बचाने में कामयाब नहीं हो पाई। प्रशासन ने इस प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि के दौर पर 10 हजार रुपए की राशि जारी कर दी। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला मुख्यालय से सटी खराहल घाटी के गांव गाहर में शाम के समय एक मकान से आग की लपटे उठने लगी। इससे पहले की इन आग की लपटों को काबू पाने में घर व गांव के लोग कामयाब हो पाते लड़की से बने इस मकान को देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती चली गई और पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। आठ कमरों वाले इस मकान के आसपास भी कई अन्य मकान मौजूद थे लेकिन लोगों ने आग को फैलने नहीं दिया जिस वजह से गांव के अन्य मकानों को बचाने में कामयाबी हासिल कर ली गई। गाहर पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी ने बताया कि इस आग की घटना की वजह से लेखराम, हेमराज, केहर सिंह व अमरनाथ के परिवारों के सिर से छत छीन गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में आग की इस वजह से 55 लाख रुपए की संपत्ति जल गई।