रोगियों को घंटों कड़ाके की धूप में खड़े रहना पड़ रहा

बीमार चल रहें लोगों के लिए यह व्यवस्था मानिसक व शारीरिक रूप से बेहद कष्ठदायि
अस्पताल व मैडीकल कालेज प्रबंधन ने रोगियों की इस परेशानी को अभी तक महसूस नहीं किया
चम्बा, 19 मई (विनोद): मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आने वाले रोगियों को घंटों कड़ाके की धूप में खड़े रहना पड़ रहा। इसकी वजह यह है कि ओपीडी में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आने वाले रोगियों व लोगों को पहले कोविड टैस्ट करवाने के लिए कहा जाता है। इसकी व्यवस्था अस्पताल के बाहर खुले आसमान के तले की गई है। कड़़ाके की धूप से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हैरान करने वाली बात है कि अब तक अस्पताल प्रबंधन व मैडीकल कालेज प्रबंधन ने रोगियों की इस परेशानी को अभी तक महसूस नहीं किया है। यही वजह है कि अस्पताल के प्रवेश द्वार पर स्थापित कोविड जांच केंद्र में बुधवार को अपनी जांच करवाने के लिए आए लोगों को कड़के की धूप में खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। पहले से ही बीमार चल रहें लोगों के लिए यह व्यवस्था मानिसक व शारीरिक रूप से बेहद कष्ठदायि है। बेहतर है कि अब प्रशासन ही इस मामले के प्रति अपनी संवेदना दिखाते हुए अस्पताल व मैडीकल कालेज प्रबंधन को उक्त स्थान पर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने के लिए जल्द उचित कदम उठाने के आदेश जारी करे। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार व प्रशासन लोगों को हर प्रकार की उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के दावें करता है तो दूसरी तरह जिला मुख्यालय में ही रोगियों को इस तरफ की दिक्कत पेश आ रही है। लोगों का कहना है कि कम से कम एक शामियाने की ही व्यवस्था कर दी जाए ताकि लोग झूलसा देने वाली गर्मी से कुछ तो राहत मिले। लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर बैठक की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिस वजह से कोई रोगी शारीरिक रूप से कमजोर हो तो उसे अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लंबे समय तक खड़ा रहना सही मायने में सजा देने के समान है। इन तमाम खामियों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन इस दिशा में प्रभावी आदेश जारी करे।
यह बात ध्यान में लाई गई है जिसके चलते इस बारे में जल्द अस्पताल प्रबंधन को प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा जाएगा।
डी.सी.राणा उपायुक्त चम्बा