राहत की बात, जिला में कॉविड की रफ्तार धीमी पड़ी,181 नए मामले सामने आए

चंबा,15 मई (विनोद): राहत की बात है कि जिला में कॉविड की रफ्तार धीमी पड़ी है। रविवार को 181 नये मामले सामने आए है। इस वजह से जिला के लिए तीन-चार दिनों के बाद यह राहत की स्थिति देखने को मिली है।