चंबा 29 दिसंबर (रेखा शर्मा): जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चंबा द्वारा पंचायती और नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जारी आज संयुक्त एडवाजरी में जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में नगर निगम और पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं. जिस में घर घर जा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिस से कारोंना संक्रमण बढ़ने का ख़तरा बढ़ सकता है. इस संक्रमण को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा य़ह एडवाइजरी जारी की गई है जिस में कैंडिडेट और उन की टीमों को स्वैच्छिक तौर पर COVID टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है. इस की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि आगामी दिनों में नगर निगम और पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं जिस से प्रतिनिधियों का प्रचार-प्रसार के लिए घर घर जाना पड़ता है जिस से COVID के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इस खतरे को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा य़ह एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि इस के साथ साथ जनता और प्रतिनिधियों दोनों को COVID-19 नियमों की अनुपालना करनी होगी जैसे मास्क पहनना, सामजिक दूरी बनाए रखना ताकि करोंना को फैलने से रोका जा सकता है।
ये लोग स्वेच्छा से करवाएं अपना कोरोना टेस्ट-डी.सी.राणा
29
Dec