भूख हड़ताल की वजह कालेज स्तरीय परिक्षाओं को ऑफ लाईन की वजाए ऑन लाईन लेने की मांग
चुराह, 3 जुलाई (दिलीप): युवा कांग्रेस ने एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर चुराह उपमंडल मुख्यालय में दो दिन की भूख हड़ताल का मोर्चा खोल रखा है। इसकी वजह यह है कि वे सरकार से बी.ए.प्रथम,द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के परिक्षाएं ऑन लाईन लेने की मांग कर रहें है।
एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर युवा कांग्रेस अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए शुक्रवार से यह भूख हड़ताल का मोर्चा संभाले हुए है।
इस बारे में युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह जस्सा राम ने बताया कि पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर इस मार्ग के समर्थन में इस भूख हड़ताल का मोर्चा संभाले हुए है। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि जब कक्षाएं ऑन लाईन लग सकती है तो परिक्षाएं ऑन लाईन क्यों नहीं ली जा सकती है।एन.एस.यू.आई. व युवा कांग्रेस के इस भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन में शनिवार को चुराह के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज भी शामिल रहें। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है अभी तक कोविड पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह ने बताया कि छात्र हितों को सुरक्षित बनाने के लिए युवा कांग्रेस 8 जुलाई को प्रदेश राजधानी में राज्य स्तरीय अंदोलन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस मांग पर अपनी गंभीरता नहीं दिखाई तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
आए दिन कोविड के नये मामले सामने आ रहें है। शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान अभी तक पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं और इन तमाम परिस्थितियों को सरकार नजर अंदाज करके कालेज स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर रहें बच्चों के जीवन को खतरे में डालने का प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ें-: प्रशासन अब इस वर्ग के साथ कड़ा रवैया अपनाने के मूड़ में।ए