पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी

मौके से फरार चरस आरोपी  पकड़ने में सफलता मिली

 

बनीखेत, 16 जून (गोल्डी): पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हुए चरस आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबौच ही लिया।

 

इस कामयाबी के बाद पुलिस अधिकारियों सहित इस टीम में शामिल पुलिस जवानों में माथे पर उभरी चिंता की लकीरें समाप्त हो गई है।
उधर आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जिसे अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। 
आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अयूब खान पुत्र कासिम निवासी गांव सिमरा तहसील चुराह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी भागने के बाद बनीखेत में ही छिपा हुआ था।
पुलिस को जैसे ही उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसने उसे तुरंत दबौच लिया।
गौरतलब है कि 14 जून को मुख्य आरक्षी अनुज की अगुवाई में चम्बा-पठानकोट एनएच मार्ग पर छाणा मोड़ पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका था तो उसमें सवार दो लोग मोहम्मद शाह व अयूब खान सवार थे।
पुलिस जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो अयूब पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने के कामयाब हो गया था।
जांच करने पर चरस बरामद हुई थी जिसके चलते मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया था और मौके से फरार हुए अयूब खान की तलाश शुरू कर दी थी।
जब तक अयूब धरा नहीं गया था तब तक इस कामयाबी को अधूरा माना जा रहा था लेकिन जैसे ही मंगलवार शाम को फरार हुए अयूब काे धरा तो यह अधूरी कामयाबी पूरी हुई।
अदालत द्वारा अयूब को रिमांड में भेजने पर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग सलाखों के पीछे पहुंच सकते है।
दोनों आरोपियों से चरस का गैरकाूननी धंधा करने वालों की जानकारी हासिल करने में जुट गई है। यह मेहनत रंग लाती है तो आने वाले दिनों में पुलिस के हाथों ऐसी और कई सफलताएं लग सकती है।
मामले की पुष्टि एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है। एसडीपीओ का कहा कि इस मामले से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है और अब इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें-: दुकान के गल्ले में ऐसा क्या छिपा रखा था कि जेल की हवा खानी पड़ी‍ ?