पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मोटरवाईक को भी अपने कब्जे में ले लिया
चम्बा, 21 मार्च (विनोद): तीसा मुख्य मार्ग पर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 255 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद चरस खेप की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल की टीम ने बडोह के नजदीक नाका लगा रखा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को निरीक्षण हेतु रोका गया पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल पर सवार प्रेम सिंह व ललित कुमार निवासी गांव भोड़ास तहसील चुराह घबरा गए। पुलिस को इन दोनों की इस हरकत पर संदेह हुआ जिसके चलते शंका होने पर जब पुलिस ने दोनाें की तालाशी ली तो उनके कब्जे से 255 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।