मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी-प्रतिभा सिंह

भरमौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खुलासा किया, बोली टिकट के लिए मेरा अकेला नाम गया

भरमौर, 9 अक्तूबर (ममता ठाकुर): मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन टिकट के लिए मेरा अकेला नाम गया जिसके चलते पार्टी के कहने पर मैं चुनावी मैदान में उतरी हूं। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने भरमौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजा साहब मुझे राजनीति में लाए थे और उनके जाने के बाद मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी लेकिन केंद्र की बेहरी सरकार तक हिमाचल की आवाज पहुंचाने के लिए पार्टी के आदेश व मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता की मांग पर मैने चुनाव लड़ने के लिए हामी भरी। 
कांग्रेस की चुनावी सभा में मौजूद लोग

भरमौर में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में मौजूद लोग।

प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र बसते थे दिल में

उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह ने अपने जीवनकाल के दौरान पूरे हिमाचल का विकास एक समान करवाया तो वहीं प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र विशेषकर भरमौर,पांगी, लाहौल-स्पिति व किन्नौर उनके दिल में बसते थे। उनके कार्यों को देखते हुए व केंद्र सरकार की नाकामियों को देखते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के पास अब यह मौका आया है कि वह पूर्व में की गई अपनी गलती का सुधार कर सके।

वीरभद्र सिंह को याद करते हुए प्रतिभा सिंह भावुक हुई

राजा वीरभद्र सिंह को याद करते हुए प्रतिभा सिंह भावुक हो गई और उन्होंने वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कार्यों को गिनवाते हुए लोगों से कहा कि लोग राजा साहब को अपनी सच्ची श्रद्धांजली देते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डाले। उन्होंने कहा कि आज इस संसदीय क्षेत्र की जनता के पास यह मौका इस उपचुाव के रूप में आया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजा साहब के जाने के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी।

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह संबोधित करती।

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह भरमौर में चुनावी सभा को संबोधित करती।

प्रधानमंत्री पर साथा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने देश से बेरोजगारी, मंहगाई खत्म करने की बात कही थी तो साथ ही युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन आज वह देश के सबसे अधिक रोजगार छिन्ने वाले प्रधानमंत्री बन चुके है।
भरमौर में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मंच पर विराजित कांग्रेसी नेता

कांग्रेस की भरमौर में आयोजित चुनाव सभा में प्रतिभा सिंह के साथ मंच पर मौजूद विधायक आशा कुमारी व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रवक्ता कुलदीप सिंह ठाकुर।

केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भले डब्ल इंजन की सरकार है लेकिन इस सरकार में लोगों की कोई सुनवाई नहीं है। इससे पूर्व भरमौर पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं डल्हौजी विधायक आशा कुमारी, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया व चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज व कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित भरमौरी सहित अन्य मौजूद रहे।
. ये भी पढ़ें-:
. प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने बोली थी यह बड़ी बात।