10:55 am, Sunday, 22 December 2024

मालिक को बचाने की खातिर खुंखार भालू पर कुत्ते ने हमला बोला

भालू को अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा
चम्बा,21 मई (विनोद): मालिक को बचाने की खातिर खुंखार भालू पर कुत्ते ने हमला बोला। जिसका सुखद परिणाम यह देखने को मिला की भालू को वहां से भागना पड़ा। जिला चम्बा के साहो क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह यह घटना घटी। राहत की बात यह रही कि भालू के इस हमले में साहो घाटी के ज्ञानो कुमार को अधिक गंभीर चोटें नहीं आई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे 48 वर्षीय ज्ञानो राम पुत्र माधो राम निवासी गांव चैणी अपने बेटे के साथ अपने घर से चंद दूरी पर मौजूद अपने खेतों में काम कर रहा था तो वहां उसके साथ उसका कुत्ता भी मौजूद था। जब माधो राम अपने बेटे के साथ खेतों में काम कर रहा था तो पास के जंगल से अचानक से एक भालू वहां आ पहुंचा और उसने ज्ञानो राम पर हमला कर दिया। भालू के इस हमले में खुद को पूरी तरह से मुसीबत में घिरा हुआ देखकर ज्ञानो राम ने जोर-जोर से शोर मचाया। पास में मौजूद उसके बेटे ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे पहले की भालू माधो राम को बुरी तरह से लहुलुहान कर पाता पास में मौजूद उसके कुत्ते ने भालू पर हमला कर दिया। खुद को पूरी तरह से मुशीबत में घिरा हुआ पाता देखकर भालू ने ज्ञानो राम को अपने चंगुल से छोड़ कर वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। इस वजह से ज्ञानो राम गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। हालाकि भालू के चपेट में आने से उसके शरीर के कई भागों में जख्म आए जिसके चलते उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

डीसी मुकेश रेपस्वाल के स्मार्ट सुझाव: चुराह समीक्षा बैठक में बदलाव की बुनियाद

मालिक को बचाने की खातिर खुंखार भालू पर कुत्ते ने हमला बोला

Update Time : 01:01:23 pm, Friday, 21 May 2021
भालू को अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा
चम्बा,21 मई (विनोद): मालिक को बचाने की खातिर खुंखार भालू पर कुत्ते ने हमला बोला। जिसका सुखद परिणाम यह देखने को मिला की भालू को वहां से भागना पड़ा। जिला चम्बा के साहो क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह यह घटना घटी। राहत की बात यह रही कि भालू के इस हमले में साहो घाटी के ज्ञानो कुमार को अधिक गंभीर चोटें नहीं आई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे 48 वर्षीय ज्ञानो राम पुत्र माधो राम निवासी गांव चैणी अपने बेटे के साथ अपने घर से चंद दूरी पर मौजूद अपने खेतों में काम कर रहा था तो वहां उसके साथ उसका कुत्ता भी मौजूद था। जब माधो राम अपने बेटे के साथ खेतों में काम कर रहा था तो पास के जंगल से अचानक से एक भालू वहां आ पहुंचा और उसने ज्ञानो राम पर हमला कर दिया। भालू के इस हमले में खुद को पूरी तरह से मुसीबत में घिरा हुआ देखकर ज्ञानो राम ने जोर-जोर से शोर मचाया। पास में मौजूद उसके बेटे ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे पहले की भालू माधो राम को बुरी तरह से लहुलुहान कर पाता पास में मौजूद उसके कुत्ते ने भालू पर हमला कर दिया। खुद को पूरी तरह से मुशीबत में घिरा हुआ पाता देखकर भालू ने ज्ञानो राम को अपने चंगुल से छोड़ कर वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। इस वजह से ज्ञानो राम गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। हालाकि भालू के चपेट में आने से उसके शरीर के कई भागों में जख्म आए जिसके चलते उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।