मुख्यमंत्री ने कहा यूं ही नहीं हिमाचल को वीर भूमि कहा जाता है मुख्यमंत्री ने कहा यू ही नहीं हिमाचल को वीर भूमि कहा जाता
चंबा। प्रदेश के एक और वीर सपूत ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। यूं तो हिमाचल को देव भूमि के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां के देशभक्त जवानों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भारत माता की खातिर हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर के इस पहाड़ी राज्य को वीर भूमि का नाम दिया है । मातृभूमि की खातिर वीरगति को प्राप्त होने वाले प्रदेश के वीर सैनिकों की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है । प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि हिमाचल के सुबाथू, कसौली से संबंध रखने वाले गोरखा राइफल में तैनात बिल्जन गुरुंग जी सियाचिन में मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस बलिदान पर प्रत्येक प्रदेश वासी को फक्र है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व सुख ग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वीर सपूत विल्जन गुरंग की शहादत पर हमें गर्व है।