पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने दवाईयों की ओवरडोज ले ली थी
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की
चम्बा की आवाज: एक महिला की दवाईयों की ओवर डोज लेने की वजह से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मैडीकल कालेज टांडा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच प्रक्रिया के दौरान मृतक महिला ने जो ब्यान दिया है उसके अनुसार उसकी पत्नी ने दवाईयों की ओवर डोज ले ली थी जिसकी वजह से उसकी तबीयत बेहद खराब हो गई। उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी का पठानकोट में उपचार चल रहा था जिस वजह से वह दवाईयां खा रही थी। सोमवार को उसने कुछ गोलियां इक्कट्ठी खा ली जब वजह से उसकी तबीयत बिगढ़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे उपचार के लिए नूरपूर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया। जब उक्त महिला को उपचार के लिए टांडा ले जाया जा रहा था तो बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को जब उक्त महिला काे टांडा पहुंचाया गया तो वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में मैडीकल कालेज द्वारा पुलिस को सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस ने मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पति का ब्यान दर्ज कर लिया है तो अब वह मायके पक्ष का ब्यान दर्ज करके आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी।