×
3:34 pm, Saturday, 19 April 2025

मंजीर- सलूणी मार्ग पर ब्याणा मोड के पास कार गिरी दो की मौत

सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी कार

चंबा, 23 जनवरी (विनोद कुमार): सुरंगानी से लगभग छः किलोमीटर दूर वियाना मोड़ पर एक गाड़ी गहरी खाई में गिरी जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकरी के अनुसार मंजीर सलूनी मार्ग पर वियाना मोड़ के पास एक कार नंबर एच पी 81-1924 अचानक गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े 3 बजे के करीब हुआ।

इस हादसे में मरने वाले गाड़ी चालक जर्मो व विजय कुमार एक ही गांव से हैं। स्थानीय लोगो ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो सारे गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े मौके पर पहुंच कर उन्होने देखा तो एक गाड़ी वियाना मोड़ से नीचे लगभग 200 मीटर खाई में एक कार नंबर एच पी 81-1924 गिरी हुई देखी लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकरी पुलिस को दी और पुलिस व गांव वासियो की मदद से दोनो मृतकों के शरीर को गहरी खाई से निकाला।इस बारे में डी एस पी सलूनी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की वियाना मोड़ के पास हुए इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। उन्होने बताया की पुलिस चौकी सुरंगानी की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को निकाल लिया है। और पुलिस इस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

मंजीर- सलूणी मार्ग पर ब्याणा मोड के पास कार गिरी दो की मौत

Update Time : 06:22:36 pm, Saturday, 23 January 2021

सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी कार

चंबा, 23 जनवरी (विनोद कुमार): सुरंगानी से लगभग छः किलोमीटर दूर वियाना मोड़ पर एक गाड़ी गहरी खाई में गिरी जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकरी के अनुसार मंजीर सलूनी मार्ग पर वियाना मोड़ के पास एक कार नंबर एच पी 81-1924 अचानक गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े 3 बजे के करीब हुआ।

इस हादसे में मरने वाले गाड़ी चालक जर्मो व विजय कुमार एक ही गांव से हैं। स्थानीय लोगो ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो सारे गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े मौके पर पहुंच कर उन्होने देखा तो एक गाड़ी वियाना मोड़ से नीचे लगभग 200 मीटर खाई में एक कार नंबर एच पी 81-1924 गिरी हुई देखी लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकरी पुलिस को दी और पुलिस व गांव वासियो की मदद से दोनो मृतकों के शरीर को गहरी खाई से निकाला।इस बारे में डी एस पी सलूनी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की वियाना मोड़ के पास हुए इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। उन्होने बताया की पुलिस चौकी सुरंगानी की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को निकाल लिया है। और पुलिस इस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई है।