भूकंप के झटकों से कांपा जिला चंबा, लोग डर के साए में

सोमवार की सुबह लोगों ने जोरदार भूकंप का छटका महसूस किया

चंबा, (विनोद): भूकंप के झटकों से जिला चंबा एक बार फिर से कांपा है। सोमवार की सुबह एक बार पुन: जिला चंबा के लोग काफी देर तक डर के साए में रहे। राहत की बात रही कि भूकंप के झटकों से किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं हुआ।
प्रशासन ने जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को इस वजह से होने वाले नुक्सान की जानकारी देने के आदेश जारी कर दिए है। यह दूसरा मौका है जब एक ही माह में अब तक दो बार इस प्रकार की स्थिति का जिलावासी सामना कर  बैठे है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 जबकर 28 मिनट व 6 सैकेंड पर यह झटका महसूस किया गया। इस झटके को महसूस करते ही लोग पूरी तरह से सहम गए और जहां खड़े थे वहीं मानों जमकर रह गए हो। कुछ जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों से भी बाहर निकल आए।
इस भूकंप का केंद्र बिंदू चंबा जिला ही रहा है। इस वजह से इसका असर चंबा के साथ लगते अन्य जिलों के सीमांत क्षेत्रों में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है और इसकी गहराई 5 किलोमीटर की रही।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी माह की 4 तारीख को जिला चंबा में रात 10 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस रोज कुल्लू, लाहौल-स्पिति की धरती भी कांपी थी। उस दिन भी भूकंप का केंद्र जिला चंबा ही रहा था तो उसकी रियेक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

 

इसी माह की 2 व 3 जनवरी को हिमाचल के किन्नौर जिला में रात के समय झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी। लौहाल-स्पिति में भी इस रात करीब 2 बजकर 22 मिनट पर भूकंप आया था। नये वर्ष के शुरू होते ही हिमाचल के एक के बाद एक अब तक कुल चार बार धरती कांप चुकी है। इन सब में एक बात सामान्य रही कि इनकी वजह से कहीं भी कोई नुक्सान होने की बात सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें……………..
. जिला चंबा में कोविड की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत।
. पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने पर दोस्त की गला दबाकर हत्या।