दिसंबर माह में दूसरी बार देश की राजधानी में आया भूकंप
दिल्ली, 25 दिसंबर (ब्यूरो): देश की राजधानी दिल्ली के लोग शुक्रवार की सुबह क्रिसमस की छुट्टी होने के चलते जब चैन की नींद ले रहे थे तो उसी समय उनके घर हिलने लगे। कुछ समय तक तो लोगों को समझ नहीं आया लेकिन जल्द ही वह जान गए कि एक बार फिर उनकी दिल्ली में भूकंप ने अपनी दस्तक दी है। कुछ देर के लिए लोग पूरी तरह से सहमे रहे लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके लगने बंद हुए तो सभी ने राहत भरी सांस ली। जानकारी अनुसार दिल्ली के नांगलोई में आज शुक्रवार सुबह 5:02 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.3 बताई जा रही है। राहत की बात है कि भूकंप के इन झटकों की वजह से अभी तक किसी तरह के किसी नुकसान की बात सामने नहीं आई है।गौरतलब है कि 17 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई थी और इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में बताया गया था। भूकंप के ये झटके 17 दिसंबर की रात करीब 11.45 बजे महसूस किए गए थे। दिसंबर माह में दूसरी बार दिल्ली वासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। 8 दिनों के भीतर देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली की धरती भूकंप के झटकों से काफी है। इस वजह से दिल्ली वालों के मन में कई प्रकार के आशंकाएं बनी हुई है।