×
11:00 am, Thursday, 3 April 2025

भाजपा शासन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा डाक्टरों को तरस रहा

चंबा, (विनोद): भाजपा शासनकाल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा चिकित्सकों की कमी से बुरी तरह से जुझ रहा है जिसे दूर करने में मौजदा भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। यही वजह है कि यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफरल अस्पताल बन कर रह गया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी ने चंबा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में सीटी स्कैन तो लगा दी गई है लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से मशीन धूल खाती रहेगी और जनता को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

 

पांगी घाटी को चैहणी सुरंग के साथ जोड़ने की बात पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि कांग्रेस इस दिशा में पहले भी प्रयासरत है और आगे भी रहेगी लेकिन इसमें कितना समय और लगेगा इस मामले पर कांग्रेस सचिव का कहना है कि पूर्व की भांति आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

 

अमित भरमौरी ने कहा कि जहां तक भरमौर-पांगी के वर्तमान विधायक की बात है तो वह विकास के मामले पर झूठ का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि भरमौर-चंबा एनएच मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि उस पर सफर करते हुए डर लगता है।

 

भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। भेड़ पालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन भेड़ें चोरी हो रही है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भेड़ पालकों को कांग्रेस के शासन काल में टेंट, रेनकोट आदि अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई।

 

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी होने के सवाल पर अमित भरमौरी का कहना है कि ठाकुर सिंह भरमौरी के कद का भरमौर में कोई नेता नहीं है। जो लोग दावा कर रहें हैं वे बताए कि कितनी बार विधायक रहे हैं या फिर पार्टी के किस बड़े पद का वह जिम्मा संभाल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के भीतर किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। हम हमेशा सब को साथ लेकर चलते है और आगे भी चलेंगे, लेकिन जो लोग साथ नहीं चलेंगे वे उनकी मर्जी है। समय आएगा तो सब को इकट्ठा करके चलेंगे।
ये भी पढ़े……………..
. जिला चंबा में ओमीक्रोन की दस्तक, मामला सामने आया।
. अमित भरमौरी का यह ब्यान कांग्रेस में पैदा कर सकता है घमासान।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भाजपा शासन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा डाक्टरों को तरस रहा

Update Time : 11:15:00 pm, Thursday, 20 January 2022
चंबा, (विनोद): भाजपा शासनकाल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा चिकित्सकों की कमी से बुरी तरह से जुझ रहा है जिसे दूर करने में मौजदा भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। यही वजह है कि यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफरल अस्पताल बन कर रह गया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी ने चंबा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में सीटी स्कैन तो लगा दी गई है लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से मशीन धूल खाती रहेगी और जनता को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

 

पांगी घाटी को चैहणी सुरंग के साथ जोड़ने की बात पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि कांग्रेस इस दिशा में पहले भी प्रयासरत है और आगे भी रहेगी लेकिन इसमें कितना समय और लगेगा इस मामले पर कांग्रेस सचिव का कहना है कि पूर्व की भांति आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

 

अमित भरमौरी ने कहा कि जहां तक भरमौर-पांगी के वर्तमान विधायक की बात है तो वह विकास के मामले पर झूठ का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि भरमौर-चंबा एनएच मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि उस पर सफर करते हुए डर लगता है।

 

भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। भेड़ पालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन भेड़ें चोरी हो रही है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भेड़ पालकों को कांग्रेस के शासन काल में टेंट, रेनकोट आदि अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई।

 

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी होने के सवाल पर अमित भरमौरी का कहना है कि ठाकुर सिंह भरमौरी के कद का भरमौर में कोई नेता नहीं है। जो लोग दावा कर रहें हैं वे बताए कि कितनी बार विधायक रहे हैं या फिर पार्टी के किस बड़े पद का वह जिम्मा संभाल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के भीतर किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। हम हमेशा सब को साथ लेकर चलते है और आगे भी चलेंगे, लेकिन जो लोग साथ नहीं चलेंगे वे उनकी मर्जी है। समय आएगा तो सब को इकट्ठा करके चलेंगे।
ये भी पढ़े……………..
. जिला चंबा में ओमीक्रोन की दस्तक, मामला सामने आया।
. अमित भरमौरी का यह ब्यान कांग्रेस में पैदा कर सकता है घमासान।