चंबा, (विनोद): भाजपा शासनकाल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा चिकित्सकों की कमी से बुरी तरह से जुझ रहा है जिसे दूर करने में मौजदा भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। यही वजह है कि यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफरल अस्पताल बन कर रह गया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी ने चंबा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में सीटी स्कैन तो लगा दी गई है लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से मशीन धूल खाती रहेगी और जनता को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
पांगी घाटी को चैहणी सुरंग के साथ जोड़ने की बात पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि कांग्रेस इस दिशा में पहले भी प्रयासरत है और आगे भी रहेगी लेकिन इसमें कितना समय और लगेगा इस मामले पर कांग्रेस सचिव का कहना है कि पूर्व की भांति आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
अमित भरमौरी ने कहा कि जहां तक भरमौर-पांगी के वर्तमान विधायक की बात है तो वह विकास के मामले पर झूठ का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि भरमौर-चंबा एनएच मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि उस पर सफर करते हुए डर लगता है।
भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। भेड़ पालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन भेड़ें चोरी हो रही है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भेड़ पालकों को कांग्रेस के शासन काल में टेंट, रेनकोट आदि अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई।