कुसुम धीमान नगर पंचायत चुवाड़ी की अध्यक्ष व सुरेंद्र चाढक उपाध्यक्ष बने।
पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने नगर पंचायत चुवाड़ी की प्रबुद्ध जनता का आभार जताया।
चुवाड़ी, 21 जनवरी (अंशुमन शर्मा): चंबा जिला की एकलौती नगर पंचायत चुवाड़ी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का वीरवार को चुनाव कर लिया गया। नगर पंचायत चुवाड़ी के अध्यक्ष पद का ताज कुसुम धीमान के सिर सजा तो साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र चाढक को चुना गया। 7 वार्डों वाली इस नगर पंचायत पर कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया है। वीरवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया लेकिन इस प्रक्रिया से 2 पार्षदों ने दूरी बनाए रखें जिस वजह से नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन करने के दौरान 5 पार्षद मौजूद रहे। इस चयन प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात भटियात विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप सिंह पठानिया के साथ इन नवनिर्वाचित पार्षदों व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने मुलाकात की।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि जहां वह नगर पंचायत चुवाड़ी की प्रबुद्ध जनता का कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए आभार प्रकट करते हैं तो साथ ही इन पार्षदों व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को यह विश्वास दिलाते हैं जिना सिर्फ वह बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद नगर पंचायत चुवाड़ी की जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने में सफल रहेंगे। गौर हो कि जिला चंबा में दो नगर परिषद व एक नगर पंचायत मौजूद है जिनमें से नगर परिषद चंबा व नगर परिषद डल्हौजी पर भाजपा कब्जा करने में सफल रही है तो वहीं कांग्रेस ने नगर पंचायत चुवाड़ी में अपनी विजय पताका फहरा कर भाजपा को जिला चंबा में क्लीन स्वीप करने से रोक लिया है।