×
5:37 am, Tuesday, 22 April 2025

भरमौर में जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस मनाया

भरमौर के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं- वन मंत्री राकेश पठानिया बोले

भरमौर, 15 अगस्त (ममता ठाकुर): रविवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस भरमौर उपमंडल मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में परेड कमांडर उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस की महिला व पुरुष, होम गार्ड की महिला व पुरुष,एनसीसी,एनएसएस के बच्चों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री राकेश पठानिया संबोधित करते हुए। फोटो चंबा की आवाज
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री राकेश पठानिया संबोधित करते हुए। फोटो चंबा की आवाज
वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हम उन सभी देशभक्तों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और क़ुर्बानियां दीं। हिमाचल के लोग स्वाधीनता आन्दोलन तथा उसके उपरान्त देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में हमेशा आगे रहे हैं।

आजादी के 75 वर्षों में भारत की पहचान अलग ताक़तवर राष्ट्र के रूप में बनी है और प्रदेश अभूतपूर्व विकास का साक्षी बना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में साढ़े तीन वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

वन मंत्री ने ज़िला चंबा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि जिन तीन स्थानों को अधिसूचित किया गया है, उनमें दो स्थान खजियार और एक स्थान नैनीखड्ड में चयनित किया गया है। अक्टूबर माह के दौरान राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग और ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं।
जनजातीय विकास एकीकृत जनजाति विकास परियोजना भरमौर के बारे में ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि जनजाति क्षेत्र भरमौर के तहत वित्त वर्ष, 2018 से अब तक राज्य योजना मद्द में लगभग 161 करोड़ रुपयों की राशि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर व्यय किए गए हैं। उपमंडल मुख्यालय, भरमौर में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री मंच से सलामी लेते हुए।
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री मंच से सलामी लेते हुए। फोटो चंबा की आवाज
राजकीय महाविद्यालय, भरमौर के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनवरी, 2018 से लेकर अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा भरमौर उपमंडल में 46 किलोमीटर संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उपमंडल में इस अवधि में लगभग 26 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर 68.69 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

इस अवधि में लगभग 69 किलोमीटर सड़कें पक्की की गईं। चार पुलों का निर्माण कार्य मुकम्मल जबकि दस पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। राकेश पठानिया ने इस अवसर पर बताया कि भरमौर क्षेत्र जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिये चेक डैम इत्यादि बनाने के 5 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त जारी कर दी गई है।

भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते वन मंत्री। फोटो चंबा की आवाज
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते वन मंत्री।                     फोटो चंबा की आवाज
बन्नी माता में वन विभाग के विश्राम गृह, ढ़कोग से बन्नी माता संपर्क सड़क के सुधार और विस्तार के लिये 25 करोड़ जारी किए गये हैं। होली उतराला सड़क मार्ग के निर्माण के लिये 46.5 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं और सड़क के निर्माण से पर्यटन क्षेत्र की संभावनाएं विकसित होंगी।
इस अवसर पर मुख्य सचेतक एवं विधायक भटियात बिक्रम जरयाल, विधायक भरमौर-पांगी जिया लाल कपूर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, अध्यक्ष ज़िला परिषद् नीलम कुमारी, डीआईजी संतोष पटियाल, जिलाधीश डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, एडीएम भरमौर संजय धीमान, एसडीएम मनीष सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेश मुख्यमंत्री ने क्या तोहफा दिया।

 

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

भरमौर में जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस मनाया

Update Time : 05:37:35 pm, Sunday, 15 August 2021

भरमौर के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं- वन मंत्री राकेश पठानिया बोले

भरमौर, 15 अगस्त (ममता ठाकुर): रविवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस भरमौर उपमंडल मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में परेड कमांडर उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस की महिला व पुरुष, होम गार्ड की महिला व पुरुष,एनसीसी,एनएसएस के बच्चों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री राकेश पठानिया संबोधित करते हुए। फोटो चंबा की आवाज
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री राकेश पठानिया संबोधित करते हुए। फोटो चंबा की आवाज
वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हम उन सभी देशभक्तों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और क़ुर्बानियां दीं। हिमाचल के लोग स्वाधीनता आन्दोलन तथा उसके उपरान्त देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में हमेशा आगे रहे हैं।

आजादी के 75 वर्षों में भारत की पहचान अलग ताक़तवर राष्ट्र के रूप में बनी है और प्रदेश अभूतपूर्व विकास का साक्षी बना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में साढ़े तीन वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

वन मंत्री ने ज़िला चंबा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि जिन तीन स्थानों को अधिसूचित किया गया है, उनमें दो स्थान खजियार और एक स्थान नैनीखड्ड में चयनित किया गया है। अक्टूबर माह के दौरान राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग और ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं।
जनजातीय विकास एकीकृत जनजाति विकास परियोजना भरमौर के बारे में ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि जनजाति क्षेत्र भरमौर के तहत वित्त वर्ष, 2018 से अब तक राज्य योजना मद्द में लगभग 161 करोड़ रुपयों की राशि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर व्यय किए गए हैं। उपमंडल मुख्यालय, भरमौर में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री मंच से सलामी लेते हुए।
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के मुख्यातिथि वन मंत्री मंच से सलामी लेते हुए। फोटो चंबा की आवाज
राजकीय महाविद्यालय, भरमौर के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनवरी, 2018 से लेकर अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा भरमौर उपमंडल में 46 किलोमीटर संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उपमंडल में इस अवधि में लगभग 26 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर 68.69 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

इस अवधि में लगभग 69 किलोमीटर सड़कें पक्की की गईं। चार पुलों का निर्माण कार्य मुकम्मल जबकि दस पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। राकेश पठानिया ने इस अवसर पर बताया कि भरमौर क्षेत्र जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिये चेक डैम इत्यादि बनाने के 5 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त जारी कर दी गई है।

भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते वन मंत्री। फोटो चंबा की आवाज
भरमौर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते वन मंत्री।                     फोटो चंबा की आवाज
बन्नी माता में वन विभाग के विश्राम गृह, ढ़कोग से बन्नी माता संपर्क सड़क के सुधार और विस्तार के लिये 25 करोड़ जारी किए गये हैं। होली उतराला सड़क मार्ग के निर्माण के लिये 46.5 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं और सड़क के निर्माण से पर्यटन क्षेत्र की संभावनाएं विकसित होंगी।
इस अवसर पर मुख्य सचेतक एवं विधायक भटियात बिक्रम जरयाल, विधायक भरमौर-पांगी जिया लाल कपूर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, अध्यक्ष ज़िला परिषद् नीलम कुमारी, डीआईजी संतोष पटियाल, जिलाधीश डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, एडीएम भरमौर संजय धीमान, एसडीएम मनीष सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेश मुख्यमंत्री ने क्या तोहफा दिया।