भरमौर में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई एक की मौत

कार चालक घायल हुआ तो कार में लिफ्ट लेने वाले ने मौके पर ही दम तोड़ा

चम्बा, 19 मार्च (विनोद): भरमौर उपमंडल में एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तो वहीं घायल व्यक्ति को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज चम्बा रैफर कर दिया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर शाम को भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पूलन का पूर्व पंचायत प्रधान राज कुमार अपनी कार नम्बर एच.पी.73-1306 लेकर पालन गांव की ओर जा रहा था तो रास्ते में कीमत राम जो कि मिस्त्री का काम करता ने लिफ्ट मांगी। राज कुमार ने उसे कार में बिठा लिया। जब यह कार घार नामक स्थान पर पहुंची तो वहां वह अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कीमत राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक राज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल राज कुमार को खाई से निकाल कर उसे सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चम्बा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। पुलिस ने कीमत लाल के शव को अपने कब्जे में ले लिया है जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस अधिक्षक अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी कर दी है।