चंबा, 6 अक्तूबर (विनोद): मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दायरे में आने वाले विधानसभा निर्वाचन खंड भरमौर तथा पांगी क्षेत्र में विशेष उड़नदस्तें गठित किए गए हैं। यह उड़न दस्ते रिश्वत लेने और देने वालों पर नजर रखेंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया को भी यह उड़नदस्ते अंजाम देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध की श्रेणी में आते हैं। मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दायरे में आने वाले विधानसभा निर्वाचन खंड भरमौर तथा पांगी क्षेत्र में विशेष उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं ताकि कोई भी किसी भी प्रकार का प्रलोभन या फिर रिश्वत देकर मतदाता को प्रभावित करने या फिर रिझाने का काम न कर सके।
उन्होंने कहा कि इन उड़नदस्तों की ऐसे मामलों पर पैनी नजर रहेगी और जो कोई ऐसा करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा ने कहा कि यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि भरमौर-पांगी में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्षतापूर्ण सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिए जाने बारे कोई जानकारी रखता है, तो वह तुरन्त इसकी शिकायत जिला चंबा में स्थापित जिला स्तरीय अनुश्रवण प्रकोष्ठ में स्थापित चौबीस घण्टे कार्यशील निशुल्क दूरभाष नम्बर 1800 -180 -8013 पर सूचित कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण प्राप्त करता है या परितोषण देता है, जोकि किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार में प्रभाव डालता हो, को एक साल के कारावास या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा का भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र के दायरे में आता है।