उद्धघोषित अपराधी के खिलाफ 2019 में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया था
चम्बा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा के पी.ओ.सैल ने चरस के मामले में अदालत द्वारा घोषित किए गए भगोड़ा अपराधी को बद्दी से 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धर दबौचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अपराधी को चम्बा लाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है।
एसपी चम्बा अरूल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में तुनुहट्टी पुलिस बैरियर पर बस जांच के दौरान एक बैग मिला था। बैग की जांच करने पर उसमें से पुलिस को 1 किलो 838 ग्राम चरस हुई थी।
उसी बैग से पुलिस को धर्मपाल का आधार कार्ड बरामद हुई था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में रपट पेश की थी।
जेएमआईसी डल्हौजी की अदालत ने आरोपी को भगौड़ा करार दे दिया था। इस वजह से पुलिस को बीते एक वर्ष से तलाश थी।
इसी बीच चम्बा के पीओ सैल व साईबर सैल ने बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम के साथ मिलकर उक्त अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को गांव ठेडा डाकघर लोधीमाजरा बद्दी जिला सोलन से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने अब उसे धरा तो उसके पास से 1 किलो 365 ग्राम चरस बरामद की है। एस.पी.चम्बा ने बताया कि धरे गए अपराधी को माननीय अदालत से प्रोटैक्सन वारंट हासिल करके चम्बा लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
यह भी जरुर पढ़ें-: चम्बा पुलिस ने किससे वसूला 6 लाख का जुर्माना ?