ब्याणा में तेदुआ मृत अवस्था में मिला

चंबा, 4 अप्रैल ( विनोद): जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में आज रविवार सुबह एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया।इसकी मौत होने की वजह क्या रही इसके बारे में फिलहाल तो कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक तेंदुए का शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वन विभाग की माने तो तेंदुए के मरने की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बयाणा की एक महिला सुबह जब अपने खेतों की ओर जा रही थी तब उसने इस मृत पड़े तेंदुए को देखा और इस बारे में तुरंत ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जांच करने के पश्चात इस बारे में स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग इस तेंदुए की मृत्यु को लेकर इस दृष्टि से भी जांच प्रक्रिया को अंजाम देने की बात कर रहा है कि कहीं किसी ने जहर देकर इस तेंदुए को मौत के घाट तो नहीं उतारा है। लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है तब तक इस संदर्भ में पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल तेंदुए की मौत का कारण जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।