बेरोजगार नर्सरी अध्यापकों ने डीसी कार्यालय का रुख किया

ट्रेनिंग करने के बाद सैंकडों महिलाएं घर पर बेरोजगार बैठी

चंबा, 10 फरवरी (रेखा): हिमाचल प्रदेश बेरोजगार नर्सरी अध्यापिका संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपायुक्त के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा। ज्ञापन के जरिए संघ ने प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में होने वाली नर्सरी टीचरों की भर्ती में बेरोजगार नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राथमिकता देने की मांग की है। संघ की अध्यक्ष किरण ने बताया कि प्रदेश में नर्सरी टीचर की ट्रेनिंग करने के बाद सैंकडों महिलाएं घर पर बेरोजगार बैठी हैं। ऐसे में यदि उन बेरोजगार नर्सरी टीचरों को स्कूलों में रोजगार मिलता है तो उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में ओर आसानी मिलेगी। कई बेरोजगार नर्सरी अध्यापिकाओं के परिवार में किसी के पास भी सरकारी नौकरी नहीं है। ऐसे में उन्हें घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि बेरोजगार नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर के रूप में रोजगार दिया जाए। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स‌‌हायिकाएं नर्सरी टीचर के पद पर तैनाती को लेक‌र विभिन्न माध्यमों से सिफारिश कर रही हैं। उनका नर्सरी टीचर के लिए दावा करना गल्त है। इसको लेकर उनके पास कोई भी प्रशिक्षण नहीं है। इस मौके पर रेखा, संजना, सुमन, सोनू, मंजू, निर्मला, रंजू, बिमला, संतोष व संजोगिता सहित अन्य बेरोजगार नर्सरी अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।