करियर, रुपये-पैसे और मान-सम्मान पर होगा प्रभाव
ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के राजा माने जाने वाले बुध ग्रह एक बार फिर से अपनी स्थिति बदलने जा रहे हैं। यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब कुछ ही दिनों में नए साल का आरंभ होने जा रहा है। बुध की स्थिति में बदलाव होने से सभी जातकों के करियर, रुपये-पैसे और मान-सम्मान की स्थिति में बदलाव हो सकता है। बुध आज सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर मंगल की राशि वृश्चिक से निकलकर गुरु की राशि धनु में प्रवेश कर चुके हैं। राशि में नवमें स्थान पर मौजूद धनु राशि अग्नि तत्व की राशि मानी जाती है। इस राशि में बुध का प्रवेश सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा, और विशेषकर इन 6 राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे।
2/13मेष राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
आपकी राशि वालों के लिए बुध तीसरे और छठें भाव के स्वामी माने जाते हैं। गोचर के वक्त वह आपकी कुंडली के नवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह भाव भाग्य का स्थान माना जाता है और इस भाव से लंबी दूरी की यात्राएं गुरु, तीर्थ स्थान, मान सम्मान और समाज में आपकी स्थिति को देखा जाता है। गोचर के प्रभाव से इन सभी क्षेत्रों में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा करने जा रहे हों तो आप अपने साथ जरूरी सामान रख लें और सभी कागजों को देख लें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
3/13वृष राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
शुक्र को वृष राशि का स्वामी माना जाता है और यह बुध के परम मित्र कहलाते हैं। बुध आपकी राशि के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी माने जाते हैं। गोचर के वक्त यह आपकी कुंडली के आठवें भाव में प्रवेश करेंगे। अष्टम भाव को जीवन में अचानक से होने वाली घटना के लिए जाना जाता है। गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में कोई अप्रिय घटना का सामना करना पड़ सकता है और किसी चुनौती को झेलना पड़ सकता है। आपकी राशि में भी धन हानि के भी योग बन रहे हैं। वहीं संतान के मामले में यह गोचर अच्छा होगा। आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
4/13मिथुन राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
बुध आपकी राशि के स्वामी माने जाते हैं इसलिए बुध का गोचर आपके लिए मायने रखता है। बुध आपके प्रथम स्थान के साथ-साथ आपके चतुर्थ स्थान के भी स्वामी हैं। इस गोचर काल में वह आपकी राशि के सातवें भाव में प्रवेश करेंगे। सातवां भाव साझेदारी, विवाह और व्यापार को दर्शाता है। राशि का यही भाव आयात और निर्यात को दर्शाता है। बुध का गोचर सप्तम भाव में होने से आपको व्यापार में उत्तम लाभ की प्राप्ति होती है और आपके व्यापार में विस्तार होगा। इस वक्त में आप अपने व्यापार में को बढ़ा सकते हैं। कुछ नए प्रॉजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।
5/13कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर
आपकी राशि के लोगों के बुध तीसरे और 12वें भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपकी राशि के छठें भाव में होगा। छठे भाव को अशुभ भाव माना जाता है क्योंकि यह शत्रु, विरोधी, कंपटीशन, प्रतियोगिता, चुनाव, बीमारियों, शारीरिक कष्ट, कर्ज और संघर्ष का भाव माना जाता है। इस भाव में बुध के गोचर करने से आपके खर्चों में वृद्धि होगी और आपको कार्यक्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति पर प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं और आपको पैसे की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
6/13सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर
सिंह राशि वालों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी माने जाते हैं। दूसरा भाव धन और 11वां भाव आमदनी का माना जाता है। गोचर के वक्त बुध आपके 5वें भाव में प्रवेश करेंगे। पांचवां भाव हमारी बुद्धि, विवेक, हमारी कलात्मकता, हमारे प्रेम संबंधों को बताता है। गोचर का प्रभाव आपके लिए शुभ माना जा रहा है। आपकी आमदनी में इस बीच इजाफा हो सकता है और आपके व्यापार में भी तेजी आ सकती है। आपको अन्य स्रोतों से भी धन प्राप्त होगा और आप इस बीच किसी नई डील पर भी साइन कर सकते हैं। जो कि आपको भविष्य में लाभ देगी।
7/13कन्या राशि वालों के लिए बुध का गोचर
बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए आपके लिए तो बुध का गोचर विशेष रूप से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बुध आपकी राशि के पहले और दसवें भाव के स्वामी माने जाते हैं। प्रथम भाव आपके स्वास्थ्य, आपकी सोच, आपका शारीरिक रूप रंग, गठन और चरित्र के बारे में बताता है तो दशम भाव आपकी आजीविका और कार्य व्यवसाय तथा कर्म की गति को दर्शाता है। गोचर के वक्त बुध आपकी राशि के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। इस भाव से जातक की माता के स्वास्थ्य और अन्य भौतिक सुखों का पता चलता है। गोचर के प्रभाव से इन सभी क्षेत्रों में आपको सफलता प्राप्त होगी।
8/13तुला राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
बुध का गोचर आपकी राशि के तीसरे भाव में हो रहा है। माना जा रहा है कि आपको इस गोचर का सबसे शुभ प्रभाव मिलेगा। तीसरा भाव आपकी सुनने की क्षमता, आपकी बाजू और आपके कंधे व गले को दर्शाता है। इसके अलावा इस भाव से आपकी नौकरी में स्थायित्व, आपकी हॉबी और आपके भाई-बहनों का अंदाज लगाया जा सकता है। इसके साथ ही बुध आपकी राशि के नवम भाव और द्वादश भाव को दर्शाता है। गोचर से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपके काम में तेजी आएगी।
9/13वृश्चिक राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि के आठवें और 11वें भाव के स्वामी माने जाते हैं। गोचर के वक्त बुध आपकी राशि के दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। दूसरे भाव को धन और वाणी का भाव माना जाता है। इस भाव से आपके कुटुंब के बारे में पता चलता है और आपके धन, खानपान और मान सम्मान को भी दर्शाता है। इससे आपके रहन सहन का भी पता चलता है। इस भाव में गोचर होने से आपकी आमदनी में बढ़त देखने को मिल सकती है। परिवार में भी आपकी स्थिति मजबूत होगी। परिवार में कुछ नए कार्य का आयोजन हो सकता है। आपके मान सम्मान में इजाफा होगा।
10/13धनु राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
आपकी राशि में ही बुध का गोचर होने जा रहा है जो कि आपके पहले भाव में होगा। बुध आपकी कुंडली के सातवें और दसवें भाव का स्वामी माना जाता है। सातवां भाव साझेदारी, विवाह और व्यवसाय को दर्शाता है। गोचर के प्रभाव से आपको उपरोक्त सभी मामलों में सफलता प्राप्त होगी। प्रथम भाव का संबंध विशेष रूप से आपका व्यक्तित्व, शारीरिक रंग-रूप, गठन तथा समाज में आपका क्या चेहरा है, यह सब जानने में मदद करता है। प्रथम भाव में गोचर होने से आपका तनाव कम होगा और आप पहले से अधिक आराम में महसूस करेंगे।
11/13मकर राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
बुध आपकी राशि के 6ठें और 9वें भाव के स्वामी माने जाते हैं। यह ग्रह बीमारी, संघर्ष और कर्ज को दर्शाता है। वहीं नवम भाव को भाग्य का स्थान माना जाता है। इसी भाव को धर्म का स्थान भी माना जाता है। इस भाव से आपके गुरुजनों ओर इष्ट देवता का भी पता चलता है। बुध का गोचर आपकी राशि के 12वें भाव में होगा। 12वें भाव को हानि और व्यय का भाव माना जाता है। इस गोचर से यह आपके खर्च में वृद्धि होगी और आपको अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ सकता है।
12/13कुंभ राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
बुध का गोचर आपकी राशि के एकादश भाव में होने जा रहा है। यह आपकी राशि के लिए पांचवें और आठवें के स्वामी हैं। माना जा रहा है कि बुध का यह गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लाने वाला होगा। 11वां भाव लाभ और आमदनी को दर्शाता है। गोचर के प्रभाव से आपको लाभ हो सकता है। पकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी। आप अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और इस समय में अपने चारों ओर लाभ ही लाभ आपको मिलेगा।
13/13मीन राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव
बुध का गोचर आपकी राशि के दसवें भाव में होगा। बुध आपकी राशि के चौथे और सातवें भाव के स्वामी माने जाते हैं। चौथा भाव सुख और सातवां भाव पाटर्नरशिप का भाव माना जाता है। गोचर से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप पहले से अधिक परिपक्व महसूस करेंगे। इस भाव से आपके व्यवसाय का भी आकलन किया जा सकता है। आपके लिए अवसरों में वृद्धि होगी। आपके पद में वृद्धि हो सकती है।