×
7:24 pm, Friday, 24 January 2025

बीते 24 घंटों से भरमौर-चंबा एनएच मार्ग बंद

इस वजह से बरवाला के समीप बग्गा के पास सड़क के दोनों छोर पर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी।

चंबा 17 अप्रैल (विनोद): पठानकोट-भरमौरर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरवाला के पास बग्गा नामक स्थान पर होली में पॉवर प्रोजेक्ट का कार्य कर रही एक निजी कॉम्पनी की मशीन का भारी भरकम पार्ट सड़क के बीचो-बीच गिरा पड़ा है जिस वजह से यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग बीते 24 घंटों से बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु अवरुद्ध पड़ा हुआ है। इस कारण भरमौर उपमंडल के लोगों को आवाजाही करने में भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अफसोस की बात है कि संबंधित कंपनी ने अपने इस मशीन के पार्ट को यहां से उठाने की अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की है। यही वजह है कि इस सड़क भाग के दोनों छोर पर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। परेशानी भरी स्थिति का सामना करने वाले लोगों का कहना था कि बारिश व बरसात के दिनों में तो यह मार्ग अक्षर आवाजाही के लिए बाधित रहता है तो वहीं अब इस प्रकार की परेशानी भी पेश आने लगी है। यही नहीं इस मशीन पार्ट के सड़क के बीचो बीच बड़ा होने की वजह से छोटे वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालते हुए यहां से गुजरना पड़ रहा है। सड़क के जिस छोर से छोटे वाहन गुजारे जा रहे हैं उसकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं कही जा सकती है तो साथ ही सड़क किनारे क्रैश बैरियर जैसी कोईभी व्यवस्था मौजूद नहीं है जिस कारण यहां से वाहन गुजरते समय जरा सी लापरवाही या छोटी सी गलती गाड़ी को सीधे चमेरा झील में पहुंचाने के लिए काफी है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

बीते 24 घंटों से भरमौर-चंबा एनएच मार्ग बंद

Update Time : 09:23:32 am, Saturday, 17 April 2021

इस वजह से बरवाला के समीप बग्गा के पास सड़क के दोनों छोर पर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी।

चंबा 17 अप्रैल (विनोद): पठानकोट-भरमौरर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरवाला के पास बग्गा नामक स्थान पर होली में पॉवर प्रोजेक्ट का कार्य कर रही एक निजी कॉम्पनी की मशीन का भारी भरकम पार्ट सड़क के बीचो-बीच गिरा पड़ा है जिस वजह से यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग बीते 24 घंटों से बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु अवरुद्ध पड़ा हुआ है। इस कारण भरमौर उपमंडल के लोगों को आवाजाही करने में भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अफसोस की बात है कि संबंधित कंपनी ने अपने इस मशीन के पार्ट को यहां से उठाने की अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की है। यही वजह है कि इस सड़क भाग के दोनों छोर पर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। परेशानी भरी स्थिति का सामना करने वाले लोगों का कहना था कि बारिश व बरसात के दिनों में तो यह मार्ग अक्षर आवाजाही के लिए बाधित रहता है तो वहीं अब इस प्रकार की परेशानी भी पेश आने लगी है। यही नहीं इस मशीन पार्ट के सड़क के बीचो बीच बड़ा होने की वजह से छोटे वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालते हुए यहां से गुजरना पड़ रहा है। सड़क के जिस छोर से छोटे वाहन गुजारे जा रहे हैं उसकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं कही जा सकती है तो साथ ही सड़क किनारे क्रैश बैरियर जैसी कोईभी व्यवस्था मौजूद नहीं है जिस कारण यहां से वाहन गुजरते समय जरा सी लापरवाही या छोटी सी गलती गाड़ी को सीधे चमेरा झील में पहुंचाने के लिए काफी है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।