बारात की रात इस टीम के पहुंचने से शादी रूकी

16 वर्ष की नाबालिक लड़की का नाबालिक लड़के से निकाह होने जा रहा था


चम्बा, 15 मार्च (विनोद) जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत जेड़रा की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का चम्बा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट के एक नाबालिक लड़के साथ निकाह होने से रूकवाने में चाईल्ड लाईन ने सफलता हासिल की है। चाईल्ड लाईन इकाई चम्बा समन्वयक कपिल शर्मा ने इस बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस निकाह के बारे में उन्हें 1098 टॉल फ्री नम्बर के माध्यम से सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब चाईल्ड लाईन ने अपने स्तर पर मामले की छानबीन की तो यह सूचना सही पाई गई। शर्मा ने बताया कि निकाह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 मार्च रविवार की रात को नाबालिक दूल्हन के घर बारात आने वाली थी। चाईल्ड लाईन की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंच कर इस बाल विवाह को रूकवाने में सफलता हासिल की। चाईल्ड़ लाईन ने मौके पर ही लड़की के पिता से लिखित में लिया कि जब तक लड़की 18 वर्ष की व लड़का 21 वर्ष की उम्र पूरी नहीं कर लेता तब तक यदि इनकी शादी करवाई जाती है तो इनके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। चाईल्ड़ लाईन जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने कहा कि टीम जल्द ही लड़की के घर में जाकर पूछताछ करेगी तथा दोनों पक्षों को आगे की कार्यवाही हेतु बाल-कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि इस प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देने में अबोहर आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता महेशी देवी का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *