चम्बा, 11 अप्रैल (विनोद): चम्बा को पर्यटन की दृष्टि से नई पहचान दिलाने और इसे विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए प्रशासन ने चलो चम्बा अभियान को शुरू किया है। इस अभियान के तहत इन दिनों चम्बा में बाईक व कार रैली आयोजित हो रही है। आज इन रैलियों का आखिरी दिन है। चम्बा वासियों के लिए इस प्रकार की रैली को देखना अपने आप में पहला अनुभव है। प्रशासन का यह प्रयास कितना अपने उद्देश्य पर खरा उतरता है यह तो आने वाले समय ही बताएगा क्योंकि इस रैली अथवा कार्यक्रम का प्रभाव भविष्य में नजर आने की बात प्रशासन कह रहा है लेकिन इतना जरुर है कि इस खेल के प्रति चम्बा जिला के युवाओं आकर्षण बढ़ेगा। पुलिस मैदान बारगाह में कार रैली व बाईक रैली काे देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है तो जिला के कई मार्गों को दिन भर इन कारों व बाईकों की आवाजें दिन भर सुनने को मिल रही हैं। कहते हैं कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। इस बात को पुलिस मैदान की हालत को देखकर बखूबी पता चल जाता है। तीन दिनों से इस मैदान में कार व बाईकों के दौड़ने की वजह से यह हराभरा मैदान पूरी तरह से धूल के मैदान की शकल अख्तियार कर चुका है। अब यहां धूल के गुब्बार ऐसे उड़ रहें हैं जैसे इस मैदान में कभी हरी घास थी ही नहीं। खैर हमें सब पहले ही जानते हैं कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है।