चम्बा, 3 मार्च(विनोद): लोगों की मांग पर उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय चम्बा द्वारा जिला चम्बा के विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों की समय सारिणी को अपडेट किया गया है। इस अपडेट को लेकर विभाग ने बस मालिकों को अवसर दिया है कि अगर इस अपडेट की गई समय सारिणी में किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है तो वह 18 मार्च से 20 मार्च तक इस नई समय सारिणी का अवलोकन करने के बाद स्टेज कैरिज अनुभाग में लिखित रूप में तथ्यों सहित कार्यालय में प्रविष्टि करवा सकते है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया किजिन बसों की समय सारणी को अपडेट किया गया है उसमें चम्बा- कोटी- सुंडला- संघणी- सलूणी- हिमगिरी के अलावा चम्बा- कोटी- भंजराड़ू- सनवाल- बैरागढ़ रूट पर चलने वाली बसों की समय सारिणी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस समय सारिणी को अपडेट करते समय जहां लोगों की सुविधा को ध्यान में रखा है तो साथ ही निजी बस मालिकों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है।
बसों की समय सारिणी को आर.टी.ओ. ने अपडेट किया
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 03:00:27 pm, Wednesday, 3 March 2021
- 588
Tag :
Popular Post