बनीखेत रामलला के जय घोष से गूंज उठा

बनीखेत 29 जनवरी (गोल्डी): राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में धन संग्रह कार्यक्रम चला हुआ है इसी के तहत जिला चंबा के बनीखेत में इस कार्यक्रम का आगाज हवन कार्यक्रम आयोजित करके किया गया। विश्व हिंदू परिषद बनीखेत की इकाई द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रहण कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा। शुक्रवार को इस हवन कार्यक्रम का आयोजन बनीखेत के नाग मंदिर बनीखेत के प्रांगण में यज्ञ मे पूर्णाहुति डालकर किया गया। यज्ञ के उपरांत विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसका एकमात्र उद्देश्य यही था की राम मंदिर अयोध्या के लिए आम जनता बढ़-चढ़कर अपने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक सहयोग करें। इस आयोजन के दौरान स्थानीय व्यापारी ब्यास शर्मा द्वारा राम मंदिर अयोध्या निर्माण हेतु 51 हजार का चेक विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को सौंपा गया। इस आयोजन में स्थानीय लोगो एवं व्यापारीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बनीखेत इकाई का कहना था कि सदियों से हिंदू जिस सपने के साकार होने का इंतजार कर रहा था वह घड़ी आ गई है और इस राम मंदिर निर्माण में देश के प्रत्येक हिंदू का इस धन संग्रह के माध्यम से योगदान रहेगा। इस कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों में बेहद उत्साह व उल्लास देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अगले माह तक क्षेत्र के प्रत्येक हिंदू घर में जाकर यह टोलियां इस धन संग्रह काम को अंजाम देंगे। चंबा की आवाज टीवी के लिए बनीखेत से गोल्डी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *