×
9:53 pm, Sunday, 20 April 2025

प्राथमिक स्कूल जुगराहर की छत तूफान की भेंट चढ़ी

लकड़ियों सहित टीन की चदरें स्कूल से 100 मीटर दूर जा पहुंची

बारिश की वजह से स्कूल के भीतर मौजूद सामग्री भी खराब हुई

चुराह, 23 मार्च (दलीप): चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत करेरी के जुगराहर गांव में मौजूद राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुगराहर की छत तूफान की भेंट चढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जोरदार तूफान होने की वजह से इस स्कूल की छत पूरी तरह से उखड़ कर तूफान के साथ उड़ कर काफी दूर चली गई। राहत की बात यह रही कि जिस समय यह घटना घटी उस समय यह स्कूल बंद था।

चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत करेरी का प्राथमिक स्कूल जुगराहर की छत तेज तूफान की भेंट चढ़ी।

पंचायत की वार्ड सदस्य होम देई ने बताया कि यह तूफान इतना जोरदार था कि स्कूल की पूरी छत लकड़ियों सहित उड़ गई और पूरी तरह से वह क्षतिग्रस्त हो गई। वार्ड सदस्य ने बताया की चूंकि बारिश भी लगी हुई थी जिस वजह से छत उड़ने के कारण स्कूल के कमरों में रखा सारा सामान बारिश की वजह से भीग गया। वार्ड सदस्य के अनुसार स्कूल की छत पर लगी टीन की चदरें स्कूल से करीब 100 मीटर दूरी पर जा पहुंची। उसके अनुसार अगर उस समय कोई व्यक्ति इनकी चपेट में आ जाता तो उसका सुरक्षित बचना संभव नहीं हो पाता। तूफान की भेंट चढ़ी इस स्कूल की छत की चदरें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। ऐसे में अब इस स्कूल को बारिश से बचाने के लिए उपमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

प्राथमिक स्कूल जुगराहर की छत तूफान की भेंट चढ़ी

Update Time : 07:18:33 am, Tuesday, 23 March 2021

लकड़ियों सहित टीन की चदरें स्कूल से 100 मीटर दूर जा पहुंची

बारिश की वजह से स्कूल के भीतर मौजूद सामग्री भी खराब हुई

चुराह, 23 मार्च (दलीप): चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत करेरी के जुगराहर गांव में मौजूद राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुगराहर की छत तूफान की भेंट चढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जोरदार तूफान होने की वजह से इस स्कूल की छत पूरी तरह से उखड़ कर तूफान के साथ उड़ कर काफी दूर चली गई। राहत की बात यह रही कि जिस समय यह घटना घटी उस समय यह स्कूल बंद था।

चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत करेरी का प्राथमिक स्कूल जुगराहर की छत तेज तूफान की भेंट चढ़ी।

पंचायत की वार्ड सदस्य होम देई ने बताया कि यह तूफान इतना जोरदार था कि स्कूल की पूरी छत लकड़ियों सहित उड़ गई और पूरी तरह से वह क्षतिग्रस्त हो गई। वार्ड सदस्य ने बताया की चूंकि बारिश भी लगी हुई थी जिस वजह से छत उड़ने के कारण स्कूल के कमरों में रखा सारा सामान बारिश की वजह से भीग गया। वार्ड सदस्य के अनुसार स्कूल की छत पर लगी टीन की चदरें स्कूल से करीब 100 मीटर दूरी पर जा पहुंची। उसके अनुसार अगर उस समय कोई व्यक्ति इनकी चपेट में आ जाता तो उसका सुरक्षित बचना संभव नहीं हो पाता। तूफान की भेंट चढ़ी इस स्कूल की छत की चदरें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। ऐसे में अब इस स्कूल को बारिश से बचाने के लिए उपमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।