प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेलों में सेमीफाइनल खेले गए
चंबा, 23 अक्तूबर (विनोद): पुलिस मैदान बारगाह में प्रशिक्षु डॉक्टरों का दमखम देखकर लोग हैरान है। मेडिकल कॉलेज चंबा की तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेलों का सेमीफाईनल खेले गए। इन खेलों में कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लाभ लेते हुए खेल मैदान में अपना पूरा दमखम दिखाया।

दूसरे दिन पुरूष व महिला किक्रेट मैच खेल गए तो साथ ही बैडमिंटन, बॉलीवाल, फूटबाल व टेबल टैनिस के सेमीफाईनल मैच भी खेले गए। कोविड की वजह से दो वर्ष बाद आयोजित हो रही इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके साथी सहपाठियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।
शनिवार को पुलिस मैदान बारगाह में फुटबाल, किक्रेट, बालीवाल व दौड़े आयोजित हुई तो बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन खेलों में भाग लेने वाले प्रशिक्षु चिकित्सक अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें है।
