प्रदेश के 4329 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में 2600 पद रिक्त पड़े

संघ ने सरकार को चेताया कि जल्द रिक्त पदों को भरे वरना इस वर्ग के रोष का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
सिहुंता, 25 मई (इशपाक खान): प्रदेश के 4329 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में 2600 पद रिक्त पड़े हुए हैं और इन रिक्त पदों को अतिरिक्त कार्यभार तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। वर्तमान में कोविड से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों सहित अपने विभाग के कार्यक्रमों को अंजाम देने का दायित्व इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। इस वजह से इन कर्मचारी वर्ग को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं प्रर्यवेक्ष्ज्ञक संघ जिला चम्बा के अध्यक्ष बलवान सिंह की अगुवाई में संघ के विभिन्न पदाधिकारियों ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि प्रदेश में रिक्त चल रहें इन पदों के बीच भी यह कर्मचारी वर्ग बीते 15 महिनों से अपने कर्तव्य के साथ-साथ सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेवारियों को अंजाम दे रहें हैं लेकिन यह भी सच्चाई है कि आखिर इस प्रकार की स्थिति का कब तक सामना कर सकते हैं। संघ का कहना है कि प्रदेश में पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 2069 पद स्वीकृत हैं जिनमें से महज 1800 पद भरे हुए हैं। 2260 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में से 800 पद रिक्त चले हुए हैं। यह आंकड़ें इस बात का बखूबी एहसास करवाते हैं कि इतनी अधिक संख्या में पदों के रिक्त होने की वजह से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तीन से चार स्वास्थ्य केंद्रों का जिम्मा किस तरह से संभाले हुए हैं। संघ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में इस वर्ग की कितना अधिक महत्वता है। संघ का कहना है कि बीते तीन वर्षों से इन रिक्त चल रहें पदों पर कोई भी नियुक्ति नहीं की गई है। यही वजह है कि इस कर्मचारी वर्ग में भारी रोष की स्थिति बन रही है। प्रदेश में प्रशिक्षित पुरूष व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिछले कई वर्षों से नौकरी की राह देख रहें हैं। ऐसे में सरकार इन रिक्त चल रहें पदों को जल्द भरने की दिशा में कदम उठाए। संघ ने कहा कि अफसोस की बात है कि सरकार समय-समय पर विभिन्न विभागों के पदों को भर रहें हैं लेकिन अफसोस की बात है कि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। संघ ने सरकार को चेताया कि जल्द रिक्त पदों को भरे वरना इस वर्ग के रोष का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर संघ के संयुक्त सचिव करतार सिंह, उपाध्यक्ष निधिया राम ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य वकील चंद,प्रदीप सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, रजिंद्र कुमार, बाबा दित्ता, दिनेश कुमार,मंजू देवी, अनीता देवी, नरायण सिंह,बिमला देवी आदि मौजूद रहे।