×
6:59 pm, Friday, 4 April 2025

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार।

तुनूहट्टी , 15 दिसम्बर (निखिल): एक चरस तस्कर पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो हो गया। चरस को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गत रोज जब बकलोह पुलिस चौकी की टीम ने चंबा- पठानकोट एनएच 154ए पर स्थित ढूंढियार बंगला के समीप नाकाबंदी की थी तो इस दौरान भरमौर से पठानकोट रूट की परिवहन निगम की बस की तलाशी लेने पर बस में सामान रखने को बने कैरियर में रखे एक बैग से 0.92 ग्राम चरस बरामद की गई। जब इस बैग के मालिक को लेकर पूछताछ की गई तो किसी ने इस बैग के अपना होने से इंकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने चरस को जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। डी एस पी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवहन निगम की एक बस से अज्ञात बैग से चरस बरामद की गई है लेकिन बस में सवार किसी भी यात्री ने इसके अपना होने से नंकार कर दिया है। पुलिस जांच कर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार।

Update Time : 03:34:31 am, Wednesday, 16 December 2020

तुनूहट्टी , 15 दिसम्बर (निखिल): एक चरस तस्कर पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो हो गया। चरस को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गत रोज जब बकलोह पुलिस चौकी की टीम ने चंबा- पठानकोट एनएच 154ए पर स्थित ढूंढियार बंगला के समीप नाकाबंदी की थी तो इस दौरान भरमौर से पठानकोट रूट की परिवहन निगम की बस की तलाशी लेने पर बस में सामान रखने को बने कैरियर में रखे एक बैग से 0.92 ग्राम चरस बरामद की गई। जब इस बैग के मालिक को लेकर पूछताछ की गई तो किसी ने इस बैग के अपना होने से इंकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने चरस को जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। डी एस पी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवहन निगम की एक बस से अज्ञात बैग से चरस बरामद की गई है लेकिन बस में सवार किसी भी यात्री ने इसके अपना होने से नंकार कर दिया है। पुलिस जांच कर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।