चार महीने पहले की घटना की पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामला दर्ज करके दोबारा जांच शुरू की
चंबा 25 मार्च (विनोद): जिला के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत लिग्गा मैं 4 माह पूर्व एक विवाहिता की गिरकर मौत होने का मामला सामने आया था लेकिन अब मृतक महिला के पिता ने अपनी बेटी की हत्या होने की आशंका जताई है शिकायतकर्ता पिता ने इस संदर्भ में माननीय अदालत में गुहार लगाई थी कि उसे आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या हुई हैै। अदालत ने इस संदर्भ में संबंधित पुलिस थाना को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश जारी किए थे इसी के चलते पुलिस थाना किहार में शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर उपरोक्त मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 120 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप जड़ा है। गौरतलब है कि 4 माह पहले लिग्गा पंचायत में एक महिला की गिरने से मौत होने की घटना सामने आई थी। उस दौरान पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया था। क्योंकि अब पुलिस में मृतक महिला के पिता की अर्जी पर पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश जारी किए थे इस वजह से पुलिस अब नए सिरे से इस मामले की जांच प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस उपरोक्त मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही असलियत का पता चल पाएगा।