×
1:19 am, Saturday, 5 April 2025

पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 1 की मौत 2 घायल

पुलिस ने गौताखोरों के माध्यम से घायलों व शव को पानी से बाहर निकाला

चंबा, 5 अगस्त (ब्यूरो): पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। इस वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसमें सवार दो अन्य लोग घायल हो गए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया तो साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में वह जुट गई है।
यह मामला प्रदेश के ठियोग उपमंडल से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार सैंज से लगभग 2 किलोमीटर दूर माई पुल के समीप वीरवार को एक पिकअप सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी खड्ड में गिर गई।
गाड़ी नंबर एचपी 63-2192 में 3 लोग सोलन से नेरवा की ओर जा रहे थे कि माई पुल के पास चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वाहन लुढ़क कर गिरी खड्ड में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना में दलवीर सिंह (45) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कुम्हाड़ा देवत तहसील चौपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन मालिक रोहित कुमार पुत्र काना सिंह निवासी गांव जनोग नेरवा, दीपेंद्र ठाकुर पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव बगासन नेरवा घायल हो गए।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों तथा शव को खड्ड से निकाल कर ठियोग अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों घायलों को igmc शिमला रैफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने की है।
ये भी पढ़े-  एक परिवार के दर्द को समझते हुए भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने सरकार से यह मांग की।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 1 की मौत 2 घायल

Update Time : 10:23:21 pm, Thursday, 5 August 2021

पुलिस ने गौताखोरों के माध्यम से घायलों व शव को पानी से बाहर निकाला

चंबा, 5 अगस्त (ब्यूरो): पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। इस वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसमें सवार दो अन्य लोग घायल हो गए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया तो साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में वह जुट गई है।
यह मामला प्रदेश के ठियोग उपमंडल से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार सैंज से लगभग 2 किलोमीटर दूर माई पुल के समीप वीरवार को एक पिकअप सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी खड्ड में गिर गई।
गाड़ी नंबर एचपी 63-2192 में 3 लोग सोलन से नेरवा की ओर जा रहे थे कि माई पुल के पास चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वाहन लुढ़क कर गिरी खड्ड में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना में दलवीर सिंह (45) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कुम्हाड़ा देवत तहसील चौपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन मालिक रोहित कुमार पुत्र काना सिंह निवासी गांव जनोग नेरवा, दीपेंद्र ठाकुर पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव बगासन नेरवा घायल हो गए।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों तथा शव को खड्ड से निकाल कर ठियोग अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों घायलों को igmc शिमला रैफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने की है।
ये भी पढ़े-  एक परिवार के दर्द को समझते हुए भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने सरकार से यह मांग की।