पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अगला चुनाव न लड़ने की घोषणा की
चंबा की आवाज: पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह ने पार्टी के गद्दारों को पार्टी से बाहर निकालने की बात कही तो साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेसी थे, कांग्रेसी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहेंगे। शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी पार्टी में मौजूद हैं जो की पार्टी में रहते हुए पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान करके उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है क्योंकि ऐसे लोग पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। वीरभद्र ने एक बार फिर अगला चुनाव न लड़ने की घोषणा की। गौर हो कि इस तरह की बात वीरभद्र कुछ वर्ष पहले जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कह चुके हैं। यह बात और है कि उसके बाद वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ा था।