पांगी की प्राचीन लोक संस्कृति यूट्यूब पर लोकप्रियता हासिल कर रही।

चंबा, 22 दिसंबर (रेखा): जिला चंबा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति के लिए विश्व विख्यात है। सदियों पुरानी लोक संस्कृति को लोकप्रियता के नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए युवा पीढ़ी नित ने प्रयास करती रहती है। इसी के चलते जनजातीय क्षेत्र पांगी की संस्कृति भी अब यू-ट्यूब पर लोकप्रियता के नए मुकाम हासिल करने लगी है। यू-ट्यूब में जहां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक गीत सुनने को मिलते हैं, वहीं अब पांगी क्षेत्र के उभरते कलाकार ओम राणा ने भी पांगी की संस्कृति को बढ़ाने के लिए पांगी की वेशभूषा पर आधारित सियारानी लोकगीत मंगलवार को यू-ट्यूब पर रिलीज किया। इस गाने को एक सादे समारोह में उपनिदेशक उद्यान विभाग डा. विद्याधर बैंस ने यू-ट्यूब चैनल ओम राणा ऑफिशियल में रिलीज किया। उसके पश्चात पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए लोक गायक ओम राणा ने बताया कि मेरा उद्देश्य पांगी की पुरातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है।