फोक मीडिया के कलाकारों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
चंबा, 24 फरवरी (रेेेखा): ग्राम पंचायत भरमौर,छतराडी,बोंदैडी, कोहाल और मसरूंड में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, चंबा रंगदर्शन चंबा,युवा किसान मंच टिकरी, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा और आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का व्याख्यान पहाड़ी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया।कलाकारों ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं योजनाओं के तहत लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना में ना आने वाले परिवारों को उपचार के लिए हिम केयर योजना आरंभ की गई है जिसमें 5 लाख तक की निशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ उन्होंने मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना,मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, हिमकेयर योजना सहारा,रोशनी योजना,बेटी है अनमोल योजनाओं के बारे में कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से जानकारी देते हुए लाभ लेने को प्रेरित किया । उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ईमानदारी व समर्पण के साथ लोगों के जीवन स्तर को उन्नत एवं खुशहाल बनाने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के अलावा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया जा रहा है । कलाकारों द्वारा “सुशासन और विश्वास के – तीन साल विकास के” पर आधारित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया।
विकासखंड भरमौर,मैहला,तीसा,भटियात और चंबा में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कलाकार ठाकुर सिंह,सुभाष कोशल, राजेन्द्र कुमार, किशन कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार,राकेश कुमार, कुलदीप सिंह,अनु कुमारी,नेहा चौहान,पूजा देवी,राजन ,रतन चंद ,सोनू ,मोहम्मद खान ,सोनू राजकुमार विक्की, अशोक, मीना भारती ,पल्लवी इत्यादि ने गीत संगीत के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से आम लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया ।इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत मसरूंड प्रेमलता, ग्राम पंचायत छतराडी के पंचायत समिति सदस्य सूरज शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान कोहाल पुनी देवी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
25 फरवरी को ग्राम पंचायत सिलाघराट व राजनगर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।