पर्यटन नगरी नगर डल्हौजी का बाजार अगले 2 दिनों के लिए बंद
कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने पर स्थानीय व्यापार मंडल ने उठाया कदम
उपमंडल प्रशासन ने संबंधित स्कूल व बगढार बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
स्कूल में कार्यरत सभी स्टाफ सदस्यों के कोरोना जांच सैंपल लिए जाएंगे
चम्बा, 8 अप्रैल (विनोद): डल्हौज़ी की कोरोना संक्रमित के 43 वर्षीय महिला की मौत होने पर व्यापार मंडल डल्हौज़ी ने एहतियात के तौर पर अपनी दुकानों को स्वेच्छा से दो दिन 8 व 9 अप्रैल को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। उधर प्रशासन ने भी हरकत में आते हुए अग्निशमन विभाग के सहयोग से शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का पूरी तरह से छिड़़काव करके बाजारों इत्यादि को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है । इन दो दिनों में जरुरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 9 बजे से सुबह दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। एसडीएम डल्हौज़ी जगन ठाकुर ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है और डल्हौजी के व्यापारियों के द्वारा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। प्रशासन भी कोरोना नियमों की अनुपालना पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने व्यापारियों से भी रेंडम सैंपलिंग करवाने का आह्वान किया है।यह अपने आप में पहला मौका है जब कोरोना काल के दौरान किसी कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने के उपरांत व्यापारी वर्ग से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के लिए आगे आया है। वहीं मृतक कोरोना संक्रमित महिला जिस स्कूल में कार्यरत थी उस स्कूल मैं कार्यरत अन्य स्टाफ को भी एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन कर दिया है तो साथ लगती बगढ़ार मार्केट को भी एहतियातन बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि उक्त स्कूल में कार्यरत स्टाफ के सैंपल लिए जाएंगे और जब तक यह साफ नहीं होता है कि अब स्थिति सामान्य है तब तक उक्त स्टाफ सदस्य होम क्वॉरेंटाइन ही रहेंगे। स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
Tag :