दो होटलों के दो कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमि
चंबा, 8 अप्रैल (विनोद ): जिला चंबा में कोरोना के नए मामलों के सामने आने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डलहौजी के एक निजी स्कूल में बीते दिनों कोरोना के कई मामलों के सामने आने के बाद अभी डलहौजी ने राहत भरी सांस नहीं ली थी कि अब इस पर्यटन स्थल के कुछ होटल कर्मी भी कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों के सामने आने से सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो गया है कि जिन होटलों के कर्मचारी अथवा मालिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन होटलों में कितने सैलानी आकर रूके थे। यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब तक पूरी दुनिया में यही देखने को मिला है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक चेन बना कर पहुंंचता है। ऐसे में इस बात को हरगिज नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि होटल व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालक व उनके कामगार कोरोना संक्रमित पाए जाएं, तो उनकी चपेट में उनके ग्राहकों के आने का अंदेशा बन जाता है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने चंबा में जो कोरोना अपडेट जारी किया है उसमें डलहौजी के दो होटलों के दो लोगों केे कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की चेन का पता लगाने के लिए क्या कदम उठाता है।
किसी मामले में अगर कोई डायरेक्ट कांटेक्ट में आने का मामला सामने आता है तो उसमें संक्रमित होने का खतरा बन जाता है।
डॉ राजेश गुलेरी सीएमओ चंबा