पंजाब की इस योजना काे हिमाचल सरकार ने किया लागू तो महिलाओं के होंगे वारे-न्यारे
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:16:13 pm, Saturday, 10 April 2021
- 1131
पंजाब के निजी बस ऑप्रेटरों की भांति हिमाचल के बस ऑप्रेटरों को भी होना पड़ सकता है परेशान
चम्बा की आवाज: चुनाव आते ही कई बार वोटों की राजनीति की खातिर सरकारें ऐसे निर्णय ले लेती हैं जो कि न सिर्फ सरकारी खजाने पर भारी पड़ते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत का कारण बनते हैं। ऐसा ही निर्णय हाल ही में पंजाब सरकार ने लिया है। उसने विधानसभा चुनावों को सामने देखते हुए पंजाब रोड़वेज की बसों पर महिलाओं को यात्रा फ्री कर दी है। इस वजह से इन दिनों पंजाब के प्राईवेट बस चालकों में खलबली मची हुई है। महिलाऐं अब पैसे देकर यात्रा करने की वजाए मुफ्त में सरकारी बसों में यात्रा कर रही है। ऐसे में पंजाब के निजी बस ऑप्रेटरों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। इस स्थिति से खुद को उबारने के लिए अब पंजाब के कई निजी बस ऑप्रेटरों ने एक यात्री के साथ एक मुफ्त तो कईयों ने एक के साथ दो मुफ्त की योजना चलाई है। देखे किस तरह से यात्रियों को लुभाने के लिए पंजाब के यह निजी बस चालक आवाजे लगा रहे हैं।
इसे देखकर निश्चित रूप से हिमाचल के निजी बस ऑप्रेटरों को चिंता सता सकती है क्योंकि हिमाचल जो कि सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक लाभ देने के लिए पंजाब का अनुसरण करता है अगर यहां की सरकार ने भी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए इस प्रकार की योजना को शुरू किया तो हिमाचल के निजी बस ऑप्रेटरों को इस प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
Tag :