निरीक्षण टीम ने छापा मारा,बंक मारने वाले अध्यापकों को चोपट हुआ खेल सारा

कहीं वित्तीय अनियमितताएं पाई तो किसी स्कूल में शौचालय व पेयजल व्यवस्था की हालत खस्ता पाई


चम्बा, 5 मार्च (विनोद): स्कूलों से गैर हाजिर रहने वाले अध्यापकों पर एक बार फिर से शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग ने शिकंजा कस दिया है। वीरवार को इस विंग ने शिक्षा खंड गैहरा के दायरे में आने वाले जिला के चार स्कूलों में दबिश देकर वहां की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वहां की अन्य व्यवस्था को जांचा।

निरीक्षण विंग की अगुवाई जिला के उपनिदेशक निरीक्षण विंग राजेश कौशल ने की। इसमें विंग प्रधानाचार्य विकास महाजन, प्रधानचार्य सुमन मिन्हास, खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण विंग अरविंद शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी कमल ठाकुर शामिल रहे। इस विंग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लिल्ह में माईक्रो प्लान के तहत शिक्षा व्यवस्था नहीं पाई। दो कक्षाओं में टीचर नहीं पाए। प्रारंभिक स्कूल लिल्ह के निरीक्षण में वहां तैनात पांच अध्यापकों में स्कूल का केंद्रीय मुख्य अध्यापक सहित दो जे.बी.टी. अध्यापक गैर हाजिर पाए गए। राजकीय उच्च विद्यालय अन्नाानेहर के निरीक्षण में स्कूल का स्टोक रजिस्टर व मिड-डे-मील का रिकॉर्ड अधूरा पाया गया। इस स्कूल में शौचालय व पेयजल व्यवस्था खस्ता हालत में पाई गई। राजकीय प्रारंभिक स्कूल रणाह में एस.एस.ए. खाते से 24 हजार 650 रुपए तो मिड-डे-मील खाते से 15 हजार 778 रुपए कैश निकाले के मामले सामने आए। यह दोनों मामले वित्तीय अनियमित्ता से जुड़े हुए पाए गए। इस विंग ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों सहित वित्तीय अनियमित्ता करने वाले अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *