भरमौर, 20 दिसंबर (ठाकुर): पंचायत चुनावों का बिगुल बजने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावों को लेकर भावी योजनाएं बनाने का दौर शुरू हो गया है तो वही जिला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर नामांकन प्रक्रिया भरने से पूर्व ही ग्राम पंचायत खणी के वार्ड नंबर 5 के लिए वार्ड सदस्य का निर्वाचन वार्ड के लोगों ने सर्वसम्मति से कर लिया है। जानकारी के अनुसार कंचना देवी पत्नी कुलदीप कुमार निवासी गांव खलेली को सर्वसम्मति से वार्ड मैंबर चुन लिया गया। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की चुनावी प्रक्रिया यहां शुरू नहीं हुई है। रोस्टर जारी होते ही गांववासियों ने अपने स्तर पर ही अपने वार्ड की बैठक बुलाई। वार्ड मेंबर के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित इस वार्ड में कुल पांच महिलाएं चुनावी दंगल में कूदने को तैयार थी। गांव खलेली की सभी निवासियों युवाओं एवं बुजुर्गों ने पूरे गांव की बैठक बुलाकर सभी पांचों प्रत्याशियों को एक साथ बिठाकर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न करवा दिया। चुनावी औपचारिकताएं शुरू होते ही कंचना देवी अपने नामांकन दाखिल करेंगी। इस अवसर पर अन्य सभी चारों प्रत्याशियों के परिजनों सहित गांव के अधिकतर निवासी उपस्थित रहे। यह बात और है कि इसकी आधिकारिक पुष्टि चुनावी प्रक्रिया के बाद ही प्रशासन करेगा।
नामांकन पत्र भरने से पहले ही जीत का जश्न।
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 01:10:21 pm, Sunday, 20 December 2020
- 1745
Tag :