नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोगों को खूब झूमाना

मंडी शिव रात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायकों के नाम रही

मंडी, 14 मार्च (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय शिव रात्रि महोत्सव की रविवार को आयोजित तीसरी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से हिमाचली लोक कलाकारों के नाम रही। इस संध्या में हिमाचल में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का गुलदस्ता पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया।

इसके साथ ही इंडियन ऑइडल फेम अनुज शर्मा ने हिंदी फिल्मी गीतों को पेश कर लोगों को खूब मनोरंजन किया। हिमाचली लोक गायिका ममता भारद्वाज ने हिमाचली गीतों को पेश कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। हिमाचली लोकगायक सुनील चौहान ने भी अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन किया।

इस सांस्कृतिक संध्या में मंडी से दुर्गा दास, श्याम, कुसुम, डिंपल शर्मा, अनीता, कला चौहान, संजय सेन, रागिनी, संजय, रीना, गंगा सिंह, कैलाश, रिषभ, गुरमीत, नवीन, कुल्लू की रिशिता, राहुल सहित मंडी के अन्य कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके पर डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एडीसी मंडी जतिन लाल, एसडीएम श्रवण मांटा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत हर दिन की भांति सूरजमणी द्वारा शहनाई वादन से हुआ। लोगों ने इस सांस्कृतिक संध्या का खूब लुत्फ लिया।