नशे में धुत बस ड्राइवर को hrtc प्रबंधन ने संस्पैंड किया

आर.एम.चंबा ने आरोपी बस चालक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल करवाया

चंबा, (विनोद कुमार): नशे में धुत बस ड्राइवर को hrtc प्रबंधन ने संस्पैंड कर दिया है। निगम ने अब बैरागढ़-शिमला रुट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस पर अन्य बस ड्राईवर की तैनाती की गई है। निगम ने उक्त बस चालक के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को चुराह उपमंडल के बैरागढ़ से शिमला के लिए अपने निर्धारित रूट पर निकली बस के ड्राईवर ने नशा किया हुआ था। अभी इस बस ने चंद किलोमीटर की दूरी ही तय की थी कि बस में सवार 36 लोगों ने बस चालक के नशे में होने की स्थिति को भांप लिया। इसी के चलते उन्होंने दुर्घटना से बचने के लिए बस को रूकवाया। बस में बैठी सभी सवारियां बस से नीचे उतर गई।
सवारियों का कहना था कि नशे में धुत होने की वजह से बस चालक का बस पर नियन्त्रण नहीं था। दो स्थानों पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। जागरूक सवारियों ने बस चालक का वीडियो बनाया तो साथ ही एचआरटीसी प्रबंधन से संपर्क कर पूरी स्थिति से उसे अवगत करवाया।

आर.एम.चंबा राजन कुमार ने दिखाई गंभीरता व सक्रियता

जानकारी के अनुसार बस चालक द्वारा नशे में धुत होकर बस चलाने के मामले को लेकर डरी-सहमी हुई बस की सवारियों ने आर.एम.चंबा राजन कुमार से मोबाईल के माध्यम से संपर्क किया। पूरी जानकारी हासिल करने करे बाद आर.एम.चंबा ने इस पर गंभीरता व सक्रियता दिखाते हुए तुरंत चंबा बस अड्डा प्रभारी व एक अन्य तकनीकी कर्मचारी को नया बस चालक लेकर मौके पर रवाना किया। 
इस वजह से नया बस चालक मिलने पर यह बस अपने निर्धारित रूट के लिए सवारियों को लेकर सुरक्षित ढंग से रवाना हुई। इतना ही नहीं आर.एम.चंबा के आदेश के चलते उसी रात को आरोपी का  अस्पताल चंबा में मेडिकल करवाया गया।
आर.एम.चंबा राजन कुमार ने बताया कि आरोपी बस चालक का चंबा में ही हैडक्वाटर निर्धारित किया गया तो साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है। यह जांच कमेटी मामले से जुड़े तथ्यों को जुटाने में जुट गई है। जांच पूरी होने के बाद ही नियमों के तहत आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें………
. शिकारी अब खुद होगा शिकार, यह योजना हुई तैयार।
. कैसे होगा उपचार जब सी.एच.सी. खुद हो बीमार।
. युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या