नवविवाहिता ने बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
04:14:27 pm, Thursday, 15 April 2021
- 1841
घटना स्थल से पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई सुसाईट नोट नहीं मिला
चम्बा की आवाज:- तीन माह पहले ही शादी हुई थी लेकिन महज तीन माह के भीतर ऐसी कौन सी परिस्थितियां पैदा हुई की उसने जान देने का ही फैसपर ला कर लिया और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। यह बात उस समय हर किसी की जुबान पर रह-रह कर आ रही थी जब उन्हें विवाहिता द्वारा फंदा लगाने के बारे में पता चला। इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दी। उधर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करने में जुट गई है। जानकारी अनुसार सोलन जिला के बद्दी के समाजमाजरा में किराए के मकान में रहने वाली एक नवविवाहित ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक महिला का पहचान 21 वर्षीय निवासी जिला कटिहार राज्य बिहार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उक्त महिला की बीते जनवरी माह में उसी गांव के रहने वाले मनोज से शादी हुई थी। शादी को बाद मनोज अपनी पत्नी को लेकर बद्दी आ गया था जहां वह काम करता है। मृतक महिला की पति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह के समय सैर करने के बाद जब उसकी पत्नी बाथरूम गई तो काफी समय तब बाहर नहीं आई। जब उसने आशंका के बीच बाथरूम में झांक कर देखा तो उसने देखा कि बाथरूम में लगी ग्रील के साथ चुन्नी का फंदा लगा लिया था जिसके चलते वह लटकी हुई थी। उसने तुरंत अपनी मामी व भांजे को बुलाया और पत्नी को फंदे से नीचे उतारा। उस समय उसकी सांसे चली हुई थी जिस वजह से वह उसे बद्दी अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते डी.एस.पी. नवदीप सिंह ने बताया कि आत्म हत्या से संबन्धित कोई सुसाईट नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले की जांच प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है।
Tag :