दो भालूओं ने दो गडरियों को बुरी तरह से नौचा
मंगलवार की सुबह 8 बजे बनीखेत में डेरा लगाए गडरियों के साथ घटी यह घटना
बनीखेत, 6 अप्रैल (गोल्डी): मंगलवार की सुबह एक भेड़ पालक पर दो भालूओं ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। एक अन्य भेड़पालक ने जब अपने साथी को इन भालूओं से बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे भी बुरी तरह से नौच डाला। दोनों भेड़पालक खुद को बचाने में कामयाब तो रहें लेकिन भालूओं के इस हमले से वे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों को उपचार के लिए 108 एंबुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार सोमवार की रात को भेड़पालकों की एक टोली ने अपनी भेड़-बकरियों के साथ सोमवार की रात को बनीखेत की आर्मी कॉलोनी (विजय विहार) के पास डेरा लगाया हुआ था। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जब ये गडरिए अपने नितय कार्यों को अंजाम दे रहें थे तो अचानक से वहां दो भालू आ गए और उन्होंने एक गड़रिये 34 वर्षीय योगराज पर हमला बोल दिया। खुद को बुरी तरह से भालूओं के चंगुल में फंसा देखकर और भालूओं के द्वारा हमला किए जाने पर लहुलुहान हुए उक्त गडरिये ने शोर मचाया तो उसका साथी 35 वर्षीय रमेश कुमार बचाने के लिए वहां पहुंच गया और उसने अपने साथी को बचाने का प्रयास किया तो उन भालूओं ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों गडरियों ने जोर-जोर से शोर मचाया जिसके चलते खुद को खतरे में पाते हुए उन दोनों भालू उन्हें बुरी तरह से जख्मी करने वहां से भाग खड़े हुए। इतने में बुरी तरह से जख्मी हुए गडिरयों के चीखों को सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनाें जख्मी गडरियों को 108 के माध्यम से पीएचसी बनीखेत पहुंचाया जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई। इसके बाद दोनों घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। पी.एच.सी.बनीखेत में तैनात चिकित्सक कवर विश्व दीपक ने बताया कि दोनों गडरियों को भालूओं ने बुरी तरह से नोचा है लेकिन राहत की बात है कि दोनों खतरे से बाहर है।
Tag :