दो बार चिट्टे सहित धरे गए व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत

मृतक के खिलाफ पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले हैं दर्ज

पुलिस ने शव के खून व विसरा की जांच करवाई

मृतक के परिजनों ने मौत का कारण घर के बाथरूम में गिरना बताया

चंबा, 12 फरवरी (विनोद): जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव वनाणी के एक व्यक्ति की घर के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार नीटू पुत्र रमेश निवासी गांव वनाणी को वीरवार की आधी रात को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहां उसने रात करीब ढाई बजे दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले पर शंका होने की वजह से पुलिस ने मृतक के विसरे व खून की जांच करने का आग्रह किया है। पुलिस ने ऐसा इसलिए किया मृतक व्यक्ति दो बार चिट्टा (हिरोइन) सहित धरा गया था जिसके चलते उसके खिलाफ पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को इस बात की शंका है कि उक्त व्यक्ति ने कहीं अधिक मात्रा में किसी नशीली वस्तु का प्रयोग तो नहीं किया था जो उसकी मृत्यु का कारण बना हो। फिलहाल पुलिस ने घरवालों के बयान दर्ज किए हैं जिसके अनुसार उक्त व्यक्ति की मृत्यु का कारण बाथरूम में गिरना है। पुलिस की यह आशंका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से सच साबित होती है तो निस्संदेह यह एक गंभीर चिंता का विषय होगा कि जिला चंबा में नशा किस हद तक लोगों के जीवन पर भारी पड़ने लगा है। लिहाजा जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने नहीं आती है तब तक मृतक की पूर्व हिस्ट्री को देखते हुए क्यासों का बाजार यूं ही गरमाए रहेगा।