दो दिन पहले कार में बेटे को लेकर घर से निकला अभी तक नहीं लौटा
पुलिस थाना किहार में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई
बनीखेत,19 मार्च (गोल्ड़ी): डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सालवा क्षेत्र से एक 10 वर्षीय बच्चे व गाड़ी सहित एक व्यक्ति के लापता होने का मामला पुलिस थाना किहार में दर्ज किया गया है। पुलिस ने लापता व्यक्ति, उसके बेटे तथा गाड़ी की तालाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता धनी राम पुत्र अच्छरू राम निवासी गांव सालवा ने पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई है कि राकेश कुमार अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ 17 मार्च को गाड़ी लेकर घर से निकला लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गाड़ी नम्बर एच.पी.44-1491 में निकला था। उसने यह भी बताया कि वह लचौड़ी की तरफ निकला था लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता व्यक्ति व उसके बेटे तथा गाड़ी को तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की पुष्टि करते हुए एस.डी.पी.ओ.सलूणी शेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Tag :